Shahpura News: Town Closed In Protest Against The Suspension Order Of Pradhan Sita Devi – Amar Ujala Hindi News Live

प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राज्य सरकार की निलंबन की कार्रवाई को लेकर शनिवार को कोटड़ी कस्बे में विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस के आह्वान पर कस्बा बंद रहा। विरोध यात्रा श्रीचारभुजानाथ मंदिर से उपखंड कार्यालय तक निकाली गई। प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर की मां और जहाजपुर पंचायत समिति की प्रधान सीता देवी गुर्जर को समिति की नियमित बैठकों का आयोजन न करने सहित अन्य मामलों को लेकर निलंबित किया गया है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उपसचिव ने आदेश जारी कर सीता देवी गुर्जर को निलंबित किया। इस आदेश के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को सुबह से ही विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई। कांग्रेस कार्यकर्ता और गुर्जर समाज के लोग मुख्यालय स्थित चारभुजानाथ मंदिर पर एकत्र हुए और सामूहिक रणनीति तैयार कर मंदिर से आदेश के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदर बाजार, पुराना बस स्टैंड, नेहरूनगर होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। वहां नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई को राजनीतिक द्वेषता बताया। अमावस्या के बाद एकम पर बाजार बंद होने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बाजार बंद कराने के लिए किसी प्रकार की मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका और उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस विरोध प्रदर्शन में कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें देव बक्ष जाट बड़ला, रामलाल गुर्जर गुर्जर समाज के अध्यक्ष, गोपाल गुर्जर साखड़ा, गणेश जाट बनकाखेड़ा और अन्य संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।

Comments are closed.