Shahpura News: Two Children Entered A Deep Pit Of Water To Take Bath, Died Due To Getting Stuck In The Swamp – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Nov 5, 2024 यह भी पढ़ें What effect does signature have on a person life Know… Sep 9, 2024 एशियाड में फिर लगेगा क्रिकेट का तड़का, टीम इंडिया के पास… Apr 30, 2025 {“_id”:”6728b9d539233d40170fdc45″,”slug”:”shahpura-news-two-children-entered-a-deep-pit-of-water-to-take-bath-died-due-to-getting-stuck-in-the-swamp-2024-11-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shahpura News : नहाने के लिए पानी के गहरे गड्ढे में उतरे दो बालक, दलदल में फंसने के कारण हुई मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} शहर में राजकीय मॉडल स्कूल के सामने पानी के गहरे गड्ढे में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई। दोनों स्कूल में खेलने जाने का बोलकर घर से निकले थे। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे नहाने के लिए इस गड्ढे में उतरे थे और दलदल में फंसकर डूब गए। राजस्थान – फोटो : अमर उजाला विस्तार आज सुबह शाहपुरा जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय मॉडल स्कूल के सामने के रास्ते पर पानी के गहरे गड्ढे में डूबने से दो बालकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों ही राजकीय मॉडल स्कूल के विद्यार्थी हैं, जो अपने घर पर स्कूल में खेलने का कहकर निकले थे। शाहपुरा निवासी रुद्रप्रताप सिंह व श्लोक जागेटिया अपने मित्र वहीम के साथ स्कूल के सामने जा रहे रास्ते पर बने हुए गहरे पानी के गड्डे के पास पहुंचे और रूद्रप्रताप और श्लोक नहाने के लिए इस गड्डे में उतर गए और अचानक डूबते हुए गहरे दलदल में जा फंसे। बाद में वहीम ने भागकर केकड़ी रोड पर स्थित आरटीओ ऑफिस के सामने बैठे दुकानदारों को इसकी सूचना दी तो कुछ दुकानदारों ने वहां पहुंचकर देखा तो दोनों गहरे गड्ढे में डूब चुके थे। बाद में दोनों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया और इन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने उपचार के दौरान चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने शाहपुरा चौकी प्रभारी माया बैरवा मय जाब्ते के चिकित्सालय पहुंचीं और मामले की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों विद्यार्थी राजकीय मॉडल स्कूल में टेबल टेनिस खेल के उत्कृष्ट खिलाड़ी थे। Source link Like0 Dislike0 18294000cookie-checkShahpura News: Two Children Entered A Deep Pit Of Water To Take Bath, Died Due To Getting Stuck In The Swamp – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.