Shakti Abhinandan Abhiyan Minister Nirmala Bhuria Said Social Security Necessary Avoid Fraud On Social Media – Amar Ujala Hindi News Live – शक्ति अभिनंदन अभियान:मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा

मंत्री निर्मला भूरिया सहित अन्य लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने भोपाल के टीआईटी कॉलेज में ‘शक्ति अभिनंदन अभियान’ अंतर्गत बालिकाओं और महिलाओं को साइबर सिक्योरिटी एवं सोशल मीडिया सिक्योरिटी पर आयोजित जागरुक कार्यक्रम में सहभागिता की और वहां उपस्थित विद्यार्थियों को जागरुक किया।
मंत्री भूरिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में समाज में बच्चों व स्टूडेंट्स के सामने सोशल मीडिया पर बहुत सी चीजें आती हैं। जागरुकता कार्यक्रमों से उनमें इतनी समझ विकसित करनी होगी कि वे ये समझ पाएं कि उन्हें किस तरह की जानकारी, फोटो व वीडियो देखने चाहिए।
मंत्री भूरिया ने कहा कि विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं को साइबर सिक्योरिटी एवं सोशल मीडिया सिक्योरिटी पर जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें पुलिस विभाग की साइबर सेल एक्सपर्ट द्वारा कॉलेज की छात्राओं, बिजनेसमैन व वूमेन, संवाद दादी-नानी सम्मान, मानसिक स्वास्थ्य विषय पर संवेदी कार्यशाला, सेफ्टी वॉक, विकास में महिला भागीदारी जैसे विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें जागरुक किया जा रहा है।
मंत्री भूरिया ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जागरुकता कार्यक्रमों का लगातार क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक शक्ति अभिनंदन अभियान आयोजित किया गया, जिसमें 10 दिवसों तक महिला एवं बालिका सशक्तिकरण के लिये ग्राम स्तर पर कई जन-जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महिला बाल विकास के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पुलिस विभाग के साथ स्वयं सेवी संगठन भी सहभागिता निभा रही है। कार्यक्रम में टीआईटी कॉलेज के संचालक डॉ. अरुण कुमार पांडे, संयुक्त संचालक नकीजहां कुरैशी, प्रशिक्षक विकास नरवरिया सहित कालेज प्रबंधन के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments are closed.