Shankracharya Avimukteshwranand Saraswati Criticizes Bjp For Not Stopping The Killing Of Cows. – Amar Ujala Hindi News Live – Up:शंकराचार्य ने भाजपा को घेरा, बोले

जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ के संत स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती सोमवार को लखनऊ में थे। उन्होंने इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि भाजपा ने देश के बहुसंख्यक हिंदू समाज का वोट लेकर उनके साथ धोखा किया। तीन बार लगातार सरकार में रहने के बावजूद गौ हत्या को रोकने और गौ- प्रतिष्ठा के लिए भाजपा ने कुछ भी नहीं किया इसलिए उन्हें मठ से निकलना पड़ा।
इस मुद्दे को मुहिम बनाकर वह अपने समर्थकों के साथ भारत भ्रमण पर हैं। उन्होंने कहा कि इस पुनीत काम की शुरुआत उन्होंने राम की नगरी अयोध्या से की है और आज वो लक्ष्मण की नगरी लखनऊ में हैं। वह इस आंदोलन को लेकर देश के सभी राज्यों में जाएंगे और देश में गौहत्या बंद होने तक चुप नहीं बैठेंगे।
ये भी पढ़ें – ‘किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है…’, बदमाश अनुज सिंह के मुठभेड़ में ढेर होने पर बोले अखिलेश
ये भी पढ़ें – सुल्तानपुर सराफा लूट: एनकाउंटर में मारे गए अनुज के पिता बोले- अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई
उन्होंने देश के सौ करोड़ हिंदुओं का आह्वान किया कि सभी लोग उनके इस पुनीत मुहिम में उनके साथ आएं। उन्होंने आरोप लगाया कि तिरुपति मंदिर में प्रसादम के नाम पर देश के करोडों श्रद्धालु हिंदुओं को गाय की चर्बी खिला दी गई। इस घोर पाप पर तो देश में क्रांति हो जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक मठ के संत के मुख्यमंत्री होते हुए भी देश में सबसे ज्यादा 79 में से 40 गोमांस के लिए कत्लखाने यूपी में हैं। ये दुर्भाग्यपूर्ण है।

Comments are closed.