shardiya navratri 2024 akhand jyoti kaise banate hain know how to make akhand jyoti rules to please maa durga Navratri Special: नवरात्रि पर चाहते हैं मंदिर में अखंड ज्योत जलाना, जान लें क्या है बाती बनाने का सही तरीका और नियम, लाइफस्टाइल
Tips to make akhand jyoti: जिस तरह अखंड ज्योत को जलाने के कुछ खास नियम बताए गए हैं, उसी तरह अखंड ज्योत को बनाने के भी कुछ खास तरीके हैं। आइए जानते हैं क्या हैं अखंड ज्योत से जुड़े ऐसे ही कुछ नियम और अखंड ज्योत की बाती बनाने का सही तरीका।
नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा की उपासना के होते हैं। इन नौ दिनों में मां के अलग-अलग नौ स्वरूपों की नियम अनुसार पूजा की जाती है। माना जाता है कि ऐसा करने वाले साधक की मां दुर्गा हर मनोकामना पूरी करती है। बता दें, इस साल नवरात्रि का पावन पर्व 3 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्तूबर को विजयादशमी के साथ समाप्त होगा। इन नौ दिनों में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखने वाला साधक व्रत का संकल्प लेकर घर के मंदिर में कलश स्थापना करके अखंड ज्योत भी जलाता है। नियम अनुसार अखंड ज्योत तब तक जलनी चाहिए, जब तक कि साधक का संकल्प पूरा नहीं हो जाता है। आपको बता दें, जिस तरह अखंड ज्योत को जलाने के कुछ खास नियम बताए गए हैं, उसी तरह अखंड ज्योत को बनाने के भी कुछ खास तरीके हैं। आइए जानते हैं क्या हैं अखंड ज्योत से जुड़े ऐसे ही कुछ नियम और अखंड ज्योत की बाती बनाने का सही तरीका।
अखंड ज्योति के नियम-
-अखंड ज्योत को घर की नकारात्मकता दूर करने के उद्देश्य से जलाया जाता है। अखंड ज्योत को जलाकर कभी भी सीधा फर्श पर ना रखें। अखंड ज्योत के दीपक के नीचे हमेशा पहले जौ, चावल या गेहूं की ढेरी बनाकर उसके ऊपर दीपक को रखना चाहिए।
-घी से जलाई गई अखंड ज्योत को दाएं और तेल से जलाई गई अखंड ज्योत को बाएं तरफ रखना चाहिए।
-अखंड ज्योत पूरे नौ दिन तक जलती रहनी चाहिए। इसके लिए इसमें समय-समय पर तेल या घी डालते रहना चाहिए।
अखंड ज्योत की बाती बनाने का तरीका
अखंड ज्योति की बाती को हमेशा कलावा से बनाना चाहिए। 9 दिन जलने वाली इस बाती के लिए आपको 1 मीटर कलावा लेना है। अब अखंड ज्योत की बाती तैयार करने के लिए कलावे के धागे के एक सिरे को पकड़कर दूसरे सिरे के साथ मिलाते हुए आपस में दोनों सिरों को रगड़ते हुए मोड़े। इसके बाद आपको दोनों सिरों को मिलाते हुए बीच में उंगली रखें। और फिर से इसे घुमाएं। ऐसा करते ही एक मोटी और मजबूत बाती बनकर तैयार हो जाएगी। इस बात का खास ख्याल रखें कि अखंड ज्योत के लिए हमेशा हुक वाला दीपक ही खरीदें।

Comments are closed.