Shardiya Navratri 2024 How to Make soap and cleaner Spray from flowers used in puja पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों से बनाएं साबुन और क्लीनिंग स्प्रे, जानिए कैसे, लाइफस्टाइल
पूजा में फूलों का इस्तेमाल करना काफी खास माना जाता है। मंदिर हो या फिर घर में बनाया मंदिर हो, हर जगह भगवान की पूजा करते समय खूबसूरत फूल अर्पित किए जाते हैं। मंदिर में लगे फूल दिखने में तो काफी अच्छे लगते हैं लेकिन इस बात को लेकर चिंत रहती है कि पूजा के बाद उन फूलों का किया जाए। ऐसे में इस बात को लेकर कंफ्यूजन रहती है कि पूजा के बाद फूलों का आखिर क्या किए जाए ताकि उन्हें फेंकना ना पड़े। ऐसे में आप पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों से साबुन और क्लीनर बना सकते हैं।
पूजा में इस्माल फूलों से बनाएं साबुन
इस साबुन को बनाने के लिए आपको चाहिए पूजा के बचे हुए फूल, सोप बेस, सोप कलर, एसेंशियल ऑयल और सोप मोल्ड। अब पूजा वाले फूलों को अच्छे से धो लें और सुखा लें। फिर इन फूलों का पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बाकी चीजों से साथ मिला लें। इसे बनाने के लिए एक्स्ट्रा रंग का इस्तेमाल करना ऑप्शनल हैं। सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर आप सोप मोल्ड में डालें और इसे सेट होने के लिए रख दें। इसे सेट होने में एक से दो दिन लग सकते हैं।
सफाई के लिए बनाएं क्लीनर
इसे बनाने के लिए आप पूजा में इस्तेमाल फूल लें और इसके साथ बेकिंग सोडा, एसेंशियल ऑयल, नमक और पानी लें। अब फूलों को अच्छी तरह से धो लें। फिर इसकी पंखुड़ियों को अलग कर लें। अब इसमें बेकिंग सोडा, एसेंशियल ऑयल, नमक और पानी मिला दें। कुछ देर रखने के बाद इसे छान लें और फिर स्प्रे बोतल में भर लें। सफाई करने के लिए क्लीनर तैयार है। इसे साफ सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे किसी भी फूल के साथ बना सकते हैं। वहीं एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करना ऑप्शनल है। ध्यान रखें इन चीजों को बनाने के लिए आप मुरझाय फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन सड़े हुए फूलों का नहीं।

Comments are closed.