Shardiya Navratri 2024 how to use pooja flowers in different ways Navratri 2024: देवी को चढ़ा रहें हैं गेंदे या गुलाब के फूल, इन तरीकों से उसे करें यूज, लाइफस्टाइल
नवरात्रि के पावन त्योहार का आज यानी 5 अक्टूबर को तीसरा दिन है। इन दिनों में देवी के अलग-अलग रूपों खास पूजा की जाती है। जिसमें अलग-अलग तरह के भोग अर्पित किए जाते हैं और फूल माला भी चढ़ाई जाती है। कोई भी पूजा फूलों के बगैर अधूरी ही होती है। हालांकि, हर दिन इन फूलों और माला को बदल दिया जाता है। ऐसे में बदली हुई माला का क्या करें इसे लेकर कंफ्यूजन होती है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने और नदी को दूषित होने से बचाने के लिए इन फूलों को नदी में फेंकने से बचना चाहिए। वहीं कहीं भी रख देना सही नहीं है। ऐसे में हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिनसे आप इन फूलों को दोबारा यूज कर सकते हैं। जानिए-
स्किन केयर में करें यूज
आप इन फूलों का इस्तेमाल स्किन केयर में कर सकते हैं। इसके लिएफूलों को अच्छे से धोएं और सुखा लें। फिर इसे पीस लें और फूलों का पाउडर बना लें। इस पाउडर का इस्तेमाल आप अलग-अलग तरह के फेस पैक बनाने में कर सकते हैं।
बनाएं धूप कप
कई मंदिरों में भी अब भगवान को चढ़ाई गई माला का इस्तेमाल अगरबत्ती या फिर धूप बत्ती बनाने में किया जा रहा है। आप घर में इसे बना सकते हैं। बस इसके लिए कुछ फूलों के साथ दूसरी चीजों की जरूरत पड़ती है।
गमले में लगाएं
अगर आपके पास बहुत सारी मालाएं और फूल हो गए हैं तो आप इनसे आसानी से गमलों में लगाकर दोबारा फूल पा सकते हैं। खासकर अगर आपके पास गेंदे के फूल हैं तो ये आसान से निकल जाएंगे। बच फूलों को तोड़ कर गीला कर लें और गमले में हल्का दबा दें।
खाद के लिए रखें
जैसे फल के छिलकों का इस्तेमाल करके खाद बनाई जा सकती है वैसे ही आप फूलों से भी खाद बना सकते हैं। ऐसा करके आप देवी मां को चढ़ाए गए फूलों का सही इस्तेमाल कर पाएंगे।

Comments are closed.