shardiya navratri puja hawan samagri list in hindi know how to prepare havan Navratri Havan Samagri: इन चीजों के बिना अधूरी होती है हवन सामग्री, जानें किसे मिलाना है जरूरी, लाइफस्टाइल
Shardiya Navratri Hawan Vidhi: नवरात्रि की पूजा में हवन का खास महत्व होता है। हवन के जरिए ही देवताओं को भोजन पहुंचता है। इसलिए हवन सामग्री में मिलाई जाने वाली चीजों से लेकर हवन कुंड बनाने का सही तरीका पता होना चाहिए।
नवरात्रि पूजा में हवन का खास स्थान होता है। पूरे 9 दिनों देवी दुर्गा की आराधना के बाद हवन करना जरूरी होता है। अष्टमी और नवमी तिथि को हवन के साथ ही इस पूजा का समापन होता है। हवन के जरिए ही देवताओं को उनका आहार मिलता है। इसलिए हवन कुंड तैयार करने, आग जलाने से लेकर हवन सामग्री में किन चीजों को मिलाया जाना है। इस बारे में पूरी जानकारी जरूर होनी चाहिए। तभी नवरात्रि पूजा पूरी मानी जाती है। आमतौर पर मार्केट से हवन के लिए पैकेट में मिलने वाली हवन सामग्री लाई जाती है। लेकिन मार्केट वाली इस हवन सामग्री में भी कुछ चीजों को मिलाना जरूरी होता है। तभी ये हवन पूरा होता है। जानें हवन की सामग्री में किन चीजों को मिलाना जरूरी होता है।
हवन सामग्री में मिलाई जाने वाली चीजें
मार्केट में मिलने वाली हवन सामग्री को खरीदकर लाने के बाद भी उसे पूजा के लिए तैयार करना जरूरी है और उसमे इन चीजों को जरूर मिलाया जाता है।
2) काला तिल
5) सूखे मेवे
6) गुड़ या मिठाई
हवन के लिए इन चीजों का होना है जरूरी
1) हवन कुंड
2) आम की लकड़ी
3) नदी की मिट्टी या बालू
5) रूई, बत्ती
7) मौली या कलावा
हवन कुंड कैसे तैयार करें
हवन करने से पहले हवन कुंड को पूरी तरह से तैयार करना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले हवन सामग्री में बताई गई सारी चीजों को मिलाकर किसी प्लेट में रख लिया जाता है। उसके बाद फिर धातु के बने हवन कुंड में थोड़ी सी मिट्टी या बालू डालने के बाद आम की लकड़ियों को सजाना चाहिए। हमेशा पतली और सूखी लकड़ियों का इस्तेमाल हवन के लिए किया जाता है। इससे हवन पूरी तरह से जलता है।
हवन की आग जलाने का सही तरीका
हवन की आग जलाने के लिए हमेशा रूई की बाती या कपूर का इस्तेमाल करना चाहिए। भूलकर भी मोमबत्ती या कागज का इस्तेमाल ना करें।

Comments are closed.