प्यार एक ऐसी फीलिंग होती है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इसे सिर्फ महसूस ही किया जा सकता है। जब आप किसी से प्यार करते हैं तो उसे बयां करना भी काफी जरूरी है। हालांकि, प्यार का इजहार करने के लिए कुछ लोगों के पास शब्द नहीं होते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसी शायरियां जो मोहब्बत का इजहार करने में आपकी मदद कर सकती हैं।
प्यार में एक-दूसरे के जैसे होना जरूरी नहीं होता,
एक-दूसरे के लिए होना जरूरी होता है।
सच्चा प्यार और ईश्वर एक तरह होते हैं,
मिल जाने पर और कोई ख्वाहिश नहीं रहती है।
तुझको देखा तो फिर किसी को नहीं देखा,
चांद कहता रहा मैं चांद हूं, मैं चांद हूं।
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग।
खुशबू आ रही है कहीं से ताजे गुलाब की,
शायद खिड़की खुली रह गई होगी उनके मकान की।
लोग कहते हैं कि मोहब्बत एक बार होती हैं,
लेकिन मुझे तो एक ही इंसान से बार-बार होती है।
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मैं गले लगाऊं और कहूं…सब कुछ।
तुम्हारा ख्याल भी एक महक की तरह है,
एक बार आ जाए, तो पूरा दिन मेरे जहन में रहता है।
पलटकर देख लेते तुम तो फिर इकरार हो जाता,
उलझनें सारी मिट जाती और फिर से प्यार हो जाता।
प्यार का पता नहीं जिंदगी हो तुम,
जान का पता नहीं दिल की धड़कन हो तुम।
जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये।
हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मालूम कि…दिल की बात कहना है मुश्किल तो भेजें ये शायरियां

Comments are closed.