Sheikhpura: Police Seized 2 Vehicles With Same Number That Arrived At Tilak Ceremony Owner And Driver Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस ने जब्त की दोनों गाड़ियां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शेखपुरा जिले में नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही नंबर की दो स्कॉर्पियो गाड़ियों को जब्त किया है। इन गाड़ियों का नंबर JH10AM-0590 है, जिससे मामला संदिग्ध हो गया। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान गाड़ियों के मालिक अंजनी सिंह और चालक लकी सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में अंदेशा जताया जा रहा है कि इनमें से एक स्कॉर्पियो चोरी की हो सकती है।

Comments are closed.