Sheohar News: Innocent Girl Falls On Sh-54 Leaving Her Mother’s Finger, Dies After Being Hit By A Bike – Bihar News बिहार By On Mar 19, 2025 0 यह भी पढ़ें मुकेश अंबानी और ईशा के लिए 6 तरह के गुलाबों से हुई सजावट,… Sep 23, 2024 Paris Olympics 2024: गोल्फ में दिख सकता भारत का दबदबा, अदिती… Jul 18, 2024 शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र में स्थित मेसौढ़ा गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। आंगनबाड़ी से लौट रही मां की उंगली थामे नन्ही बच्ची की तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा पिपराही राज्य उच्च पथ संख्या 54 (SH-54) पर हुआ, जहां डेढ़ वर्षीय मासूम नबिहा खातून की मौके पर ही मौत हो गई। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मां की उंगली छूटने पर जिंदगी भी हाथ से छूटी जानकारी के मुताबिक, नबिहा अपनी मां के साथ आंगनबाड़ी केंद्र से घर लौट रही थी। दोनों SH-54 सड़क पार कर रहे थे कि तभी अचानक बच्ची की मां की उंगली छूट गई। इसी बीच तेज रफ्तार में आई एक बाइक ने बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक का संतुलन बिगड़ गया और चालक सड़क पर गिर पड़ा। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बाइक चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से बाइक सहित भाग निकला। यह भी पढ़ें- Bihar:संदिग्ध युवकों और बाइक को छोड़ना पड़ा भारी, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर और मुंशी निलंबित; Sp का सख्त एक्शन रिश्तेदार के घर से लौट रहा था बाइक चालक स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक उसी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहा था। हादसे के बाद ग्रामीणों और रिश्तेदारों की मदद से वह मौके से भाग निकला। मृत बच्ची की पहचान मेसौढ़ा गांव निवासी नजाम अंसारी की पुत्री नबिहा खातून के रूप में की गई है। उसकी उम्र मात्र डेढ़ साल थी। परिवार में पसरा मातम इस हृदयविदारक घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बच्ची के दादा मोहम्मद सुल्तान ने बताया कि बाइक चालक की पहचान कर ली गई है। वह पुरनहिया थाना क्षेत्र के बराही गांव का निवासी है। परिवार के अनुसार, प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई गई है। यह भी पढ़ें- Bihar News:मोबाइल न देने पर पत्नी ने की आत्महत्या, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, पति हिरासत में वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पिपराही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता मौके पर पहुंचे और मृत बच्ची के परिजनों से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि बाइक चालक की पहचान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। Source link Like0 Dislike0 26085200cookie-checkSheohar News: Innocent Girl Falls On Sh-54 Leaving Her Mother’s Finger, Dies After Being Hit By A Bike – Bihar Newsyes