Shimla Ddu Investigation Orders Issued For Giving Wrong Ct Scan Report Show Cause Notice To Lab Operators – Amar Ujala Hindi News Live

दीनदयाल उपाध्याय दीनदयाल उपाध्याय शिमला।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जोनल अस्पताल में सीटी स्कैन की रिपोर्ट गलत देने का मामला गरमा गया है। शिकायत के बाद विधायक ने इस मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं। मामले की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल और शहरी विधायक हरीश जनारथा के पास भी पहुंच गई थी। इसके बाद ही मामले की जांच के आदेश जारी हुए हैं। अस्पताल प्रबंधन ने लैब संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
डीडीयू अस्पताल में 67 साल की महिला गले में दर्द की शिकायत के बाद उपचार करवाने अस्पताल आई थी। जांच के बाद चिकित्सकों ने महिला मरीज को सीटी स्कैन करवाने की सलाह दी। महिला का जब सीटी स्कैन हुआ तो इसकी रिपोर्ट गलत दे दी। रिपोर्ट में महिला को वोकलकॉड में दिक्कत बताई थी लेकिन जब दूसरी जगह टेस्ट करवाया तो वह नॉर्मल निकली। बुजुर्ग महिला के बेटे ने इसकी शिकायत शहरी विधायक हरीश जनारथा को की है। रोगी कल्याण समिति के सदस्य और महिला के बेटे नितिन सोहल ने बताया कि वह मंगलवार को बैठक के लिए सचिवालय में गए थे। इस दौरान विधायक के समक्ष यह मामला उठाया है वहीं कड़ी कार्रवाई अमल में लाने को कहा है।
बुजुर्ग महिला के बेटे ने उन्हें शिकायत की है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं- हरीश जनारथा, विधायक,शिमला शहरी

Comments are closed.