Shimla News:वीरेंद्र शर्मा होंगे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नए सदस्य सचिव – Virender Sharma Will Be The New Member Secretary Of The State Legal Services Authority

वीरेंद्र शर्मा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नए सदस्य सचिव।
– फोटो : संवाद
विस्तार
जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र शर्मा हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नए सदस्य सचिव होंगे। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार वीरेंद्र शर्मा को 1 अगस्त 2023 से पद संभालने के आदेश जारी किए गए है। वर्तमान सदस्य सचिव प्रेम लाल रांटा 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 13 सितंबर, 1964 को जन्मे वीरेंद्र ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई शिमला में की और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से विधि की पढ़ाई पूरी की। विधि की पढ़ाई में प्रथम आने पर उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और 1 अक्तूबर 1990 को उन्हें रोहड़ू में सिविल जज के रूप में तैनात किया गया। जुलाई 2010 में इन्हें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत किया गया। जुलाई 2015 से जुलाई 2017 तक उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार (नियम) के रूप में कार्य कर चुके हैं। 27 दिसंबर 2018 को इन्हें हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी के निदेशक के रूप में तैनात किया गया। 9 अगस्त 2021 से ये जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन के रूप में कार्य कर रहे हैं।

Comments are closed.