Shimla News 1.10 Kg Of Hashish With Person Arrest Case Registered Under Various Sections Of Ndps Act – Amar Ujala Hindi News Live

शिमला में 1.10 किलो चरस बरामद।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
ढली थाना के तहत दरभोग क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दयाल चंद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार शक के आधार पर जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 1.010 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि मिशन क्लीन के तहत नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Comments are closed.