Shimla News Himachal Rains Thirteen Routes Of Hrtc Failed Due To Landslide – Amar Ujala Hindi News Live

डिजाइन फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
शिमला जिले में देर रात से हो रही भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। शहर में बुधवार रात से जारी बारिश के कारण शहर के कई मार्गों पर मलबा आ गया जिससे सुबह के वक्त वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। ग्रामीण क्षेत्रों में भी भूस्खलन के कारण कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी। इस वजह से लोगों को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ीं। बारिश से जिले में एचआरटीसी के 13 रूट फेल हो गए, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कई बसें फंसी रहीं।
शहर में चक्कर क्रॉसिंग में मलबा आने से सुबह के समय मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध रही। इस वजह से मार्ग पर कई घंटों तक वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी। कई वाहन मार्ग में फंसे रहे। मार्ग बंद होने से सुबह 9:00 बजे चलने वाली हाईकोर्ट-डिस्ट्रिक्ट कोर्ट चक्कर जाने वाली बस का रूट फेल हो गया। लोगों को बाया बालूगंज होकर आवाजाही करनी पड़ी।
सुबह करीब 9:30 बजे मार्ग को एक तरफ वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया था। दोपहर तक मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारु हो पाई। विकासनगर पेट्रोल पंप के पास मलबा आने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। साथ ही केएनएच के पास भी नाले की खुदाई से निकली मिट्टी सड़क पर आ गई, जिससे दिनभर वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती रही। एचआरटीसी के आरएम लोकल विनोद शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण 8 रूट फेल हुए हैं। आरएम ग्रामीण डिपो अंकुर वर्मा ने बताया कि बारिश से कई रूट फेल हुए हैं। लोगों की सुविधा के लिए रूटों को क्लब करके चलाया गया है।
खलीणी-आईएसबीटी मार्ग रहा वनवे
बारिश के कारण खलीणी-आईएसबीटी मार्ग पर रात 12:30 बजे भारी मलबा आ गया। इस वजह से मार्ग पर एकतरफा वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग के एनएच विंग ने मौके पर मशीनरी को भेजा और रात 1:30 बजे मार्ग को बहाल कर दिया।

Comments are closed.