Shimla Winter Carnival: Himachali Folk Singers Including Famous Sufi Singer Satinder Sartaj Will Rock The Star – Amar Ujala Hindi News Live

सूफी गायक डॉ. सतिंदर सरताज
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर विंटर कार्निवल इस बार 10 दिन तक चलेगा। आम जनता और सैलानियों की पसंद बने विंटर कार्निवल की समयावधि बढ़ाने का फैसला लिया है। 24 दिसंबर से इस बार यह कार्निवल शुरू होगा। इसे 2 जनवरी तक चलेगा। विंटर क्वीन भी चुनी जाएगी व वॉयस ऑफ शिमला का भी आयोजन होगा। विंटर कार्निवल की सांस्कृतिक संध्याओं में मशहूर सूफी गायक डॉ. सतिंदर सरताज सहित कई हिमाचली लोकगायक अपनी प्रस्तुति देंगे। नगर निगम शिमला व जिला प्रशासन की ओर से विंटर कार्निवल की स्टाॅर नाइट के लिए कलाकारों की सूची जारी कर दी गई है।

Comments are closed.