Shimla Winter Carnival Punjabi Singer Satinder Sartaj Cm Sukhvinder Singh Sukhu – Amar Ujala Hindi News Live

पंजाबी गायक सतिंदर सरताज
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान पर वीरवार को विंटर कार्निवल की सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज ने शानदार प्रस्तुतियां देकर खूब रंग जमाया। सरताज ने पहाड़ी और पंजाबी गाने गाकर युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। दर्शकों का जोश अपने चरम पर तब पहुंचा जब उन्होंने उडारियां और सजन राजी हो जावे फेर भी… गीत गाए। हिमाचली लोक गीत माई नी मेरिये शिमला दी राहे चंबा कितनी की दूर…जब गाया तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

Comments are closed.