Shivpuri:अतिक्रमण को लेकर दबंगों ने दलित परिवार के साथ की मारपीट, महिला समेत चार लोग घायल; मामला दर्ज – Miscreants Beat Up Dalit Family Over Encroachment In Shivpuri; Four People Including A Woman Were Injured

पीड़ित दलित परिवार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में सरकारी जमीन पर बुवाई करने को लेकर दबंगों ने दलित परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया। इस हमले में दलित परिवार की महिला सहित चार लोग घायल हुए हैं। यह मामला खनियांधाना के अंतर्गत बामौरकलां थाना क्षेत्र के रिजौदी गांव का है। बामौरकलां थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट और हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रिजौदी गांव की रहने वाली वर्षा जाटव ने बताया कि गांव के बाहर सरकारी जमीन है। उक्त जमीन पर कई ग्रामीण सालों से खेती करते हुए आ रहे हैं। हम भी उस सरकारी जमीन पर खेती करते थे। हमारे पास की सरकारी जमीन पर कुछ यादव समाज के लोग खेती करते थे। आज मेरे परिवार ने खेत में तिली की बुवाई कर दी थी।
बामौरकलां थाना, शिवपुरी
वर्षा ने बताया कि इसके बाद आज हमारी जमीन पर बोई हुई तिली को उजाड़ने का प्रयास गांव के ही रहने वाले विजय यादव, जगदीश यादव, भूपेंद्र उर्फ भूरा यादव और रविंद्र यादव ने किया। जब उन्हें बोई हुई तिली की फसल उजाड़ने से रोकने का प्रयास किया तो चारों ने मिलकर मेरे ससुर बाबू जाटव, मेरे देवर बलवीर और मेरे पति मनोज के साथ जमकर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी।
पीड़िता ने बताया कि उस हमले में मैं और मेरे परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी शिकायत बामौरकलां थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है। फिलहाल बामौरकलां थाना पुलिस ने विजय यादव, जगदीश यादव, भूपेंद्र उर्फ भूरा यादव और रविंद्र यादव के खिलाफ मारपीट और हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

Comments are closed.