Shivpuri:पर्यटन स्थलों पर भुट्टे बने सैलानियों की पहली पसंद, कॉर्न के साथ सुहाने मौसम का मजा ले रहे लोग – Shivpuri: The First Choice Of Tourists Made Corn At Tourist Places People Enjoying The Pleasant Weather

पर्यटन स्थलों पर भुट्टे बने सैलानियों की पहली पसंद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिवपुरी में इन दिनों बारिश के बाद विभिन्न पर्यटन स्थलों पर हरियाली बढ़ गई है। हरियाली बढ़ने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक यहां घूमने के लिए आ रहे हैं। इसी बीच पर्यटन स्थलों पर भुट्टे भी बड़ी संख्या में बिक रहे हैं। आसमान से रिमझिम गिरता पानी और सुहाने मौसम में भुट्टे लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। स्थिति यह है कि शिवपुरी के प्रमुख पर्यटन स्थल है जैसे भदैया कुंड, सिंधिया घराने की छतरी, भूरा खो, बाणगंगा आदि स्थानों पर भुट्टे बेचने वाले लोगों ने अपने ठेले लगा रखे हैं और यहां पर भुट्टे सेक कर उन्हें बेचने का काम कर रहे हैं। बारिश के दौर में भुट्टे खाने का आनंद ही कुछ और है इसलिए दूर-दूर से लोग इन भुट्टों को खाने के लिए आते हैं। मौसम सुहाना हो तो इसका स्वाद और बढ़ जाता है। भुट्टे सेकने के बाद इसमें नमक और नींबू का रस लगाकर इसका स्वाद दोगुना हो जाता है।
हरियाली बढ़ने से पर्यटन स्थलों पर बड़ी रौनक-
शिवपुरी में बारिश का दौर रुक- रुककर जारी है। बारिश के चलते पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़ गई है। स्थानीय पर्यटन को यहां घूमने आ रहे हैं बल्कि आसपास के जिले जैसे ग्वालियर, श्योपुर, गुना और उत्तर प्रदेश के झांसी से भी लोग यहां घूमने के लिए आ रहे हैं। जिसके चलते पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ बढ़ी है।
शिवपुरी में अब तक 350 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज
शिवपुरी में इस वर्षा काल में अभी तक 350 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। शिवपुरी के जो नदी, तालाब और जलप्रपात हैं वहां पर बारिश के पानी एकत्रित हो गया है और इससे इन प्राकृतिक स्थलों की खूबसूरती भी बढ़ गई है।

Comments are closed.