Shivpuri: Administration Team Freed Eight Bonded Labourers From Chhattisgarh – Amar Ujala Hindi News Live

बंधक बनाए घए मजदूरों को मुक्त कराया गया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के मानकपुर गांव में जिला प्रशासन की टीम ने छत्तीसगढ़ के 8 मजदूरों को बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराया है। इन मजदूरों को एक खेत पर रखा गया था और इन्हें ना तो उचित वेतन दिया जा रहा था ना ही पर्याप्त भोजन दिया जा रहा था। जिला प्रशासन को सूचना मिली थी इसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने संबंधित खेत मालिक के यहां पर कार्रवाई करते हुए इन आठ मजदूरों को मुक्त कराया है। इनमें चार नाबालिग मजदूर भी शामिल हैं।

Comments are closed.