Shivpuri: Home Guard Soldier Attacked After Bjp Mla Threatened To Resign – Amar Ujala Hindi News Live

कार्यकर्ता से मारपीट के बाद विधायक प्रीतम लोधी ने नाराजगी जाहिर की थी।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी द्वारा इस्तीफा दिए जाने की धमकी के बाद लोधी समाज के युवक के साथ मारपीट करने वाले होमगार्ड सैनिक को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र सिंह और डायल 100 के चालक अजय योगी द्वारा एक युवक से मारपीट और अश्लील गालियां दी गई थीं। प्रारंभिक जांच के बाद होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र सिंह और डायल 100 के चालक अजय योगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा होमगार्ड सैनिक को निलंबित कर दिया गया है, जबकि डायल 100 के चालक एक प्राइवेट कंपनी बीवीजी में कार्यरत है उसे भी संबंधित कंपनी ने निलंबित कर दिया है। इस मामले में दोनों पर थाना मायापुर पर अपराध क्रमांक 173/24 धारा 296, 115(2), 3(5) बीएनएस पंजीबद कर विवेचना में लिया गया है।
वायरल वीडियो में विधायक प्रीतम लोधी को लेकर की गई थी टिप्पणी
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था। उसमें एक युवक को होमगार्ड जवान पीट रहा था। एक खंभे व रस्सी से बंधे हुए इस युवक को पीटते हुए होमगार्ड सैनिक सुरेंद्र चौहान द्वारा पिछोर विधायक प्रीतम लोधी के बारे में टिप्पणी की गई थी। इस वीडियो के बाद प्रीतम लोधी ने भी अपना एक वीडियो अलग से जारी किया। इसमें उन्होंने जातिगत टिप्पणी और उनके बारे में की जा रही टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई। पिछोर विधायक प्रीतम लोधी की नाराजगी के बाद आनन-फानन में एसपी अमन सिंह राठौड़ ने इस मामले में जांच बिठाई और अब सैनिक को निलंबित कर दिया गया है।
विधायक ने कही थी इस्तीफा देने की बात
पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने अपने बारे में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद खुद एक वीडियो अलग से जारी कर कहा था कि उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को लगातार टारगेट किया जा रहा है अगर ऐसा ही चला तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद यह मामला गरमा गया था। गौरतलब है कि पिछोर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में 30 साल के बाद यहां पर भाजपा जीती है।

Comments are closed.