Shivpuri News: Three Friends Died In Firozabad Road Accident – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Feb 9, 2025 {“_id”:”67a8dc2366bc704cd90a2991″,”slug”:”shivpuri-news-three-friends-died-in-firozabad-road-accident-2025-02-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shivpuri News: सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत, मथुरा-वृंदावन से लौटते समय हुआ हादसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} यह भी पढ़ें डे-नाइट टेस्ट में अभी तक सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज जड़ पाया… Dec 3, 2024 Salesforce Delivers Accelerated Growth and Expands Presence… Nov 7, 2024 तीनों दोस्तों की फाइल फोटो। – फोटो : अमर उजाला विस्तार उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों बीएससी फाइनल इयर के छात्र थे। मथुरा वृंदावन के दर्शन से लौटते समय थाना मक्खनपुर क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतकों में एक युवक शिवपुरी जिले का रहने वाला है। वहीं अन्य दो युवक ग्वालियर के डबरा और भितरवार के रहने वाले हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले के नरवर जनपद के सिमरिया गांव का रहने वाला 21 वर्षीय सचिन रावत अपने दो साथी डबरा निवासी प्रमोद रावत आरुसी और भितरवार के बनवारी निवासी पवेंद्र रावत उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के जसवंत नगर के एसएस मेमोरियल डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। तीनों दोस्त करहल मैनपुरी में एक ही कमरे में किराए पर रह रहे थे। तीनों दोस्त सुबह मथुरा-वृंदावन दर्शन के लिए निकले थे। तभी वह हादसे का शिकार हो गए। मक्खनपुर थाना के एसएचओ अनिल सिंह ने बताया कि हादसा एनएच-2 घुनपई गांव के पास बाइक सवार तीनों युवक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। तीनों की मौत हुई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर शव के पोस्टमार्टम कराए हैं। Source link Like0 Dislike0 23934900cookie-checkShivpuri News: Three Friends Died In Firozabad Road Accident – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.