Shivpuri: Pohri Mla Kailash Kushwaha Is Worried About Increasing Incidents Of Theft In Area, Warned Police – Amar Ujala Hindi News Live – Shivpuri:पोहरी विधायक क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों से परेशान, कहा

एसपी से फोन पर बात करते कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह इन दिनों क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से परेशान हैं। लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर नाराज विधायक ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमन सिंह राठौड़ को फोन कर तीखे शब्दों में कहा कि अगर जल्द ही चोरी की वारदातें ट्रेस नहीं की गईं, तो वे विरोध में धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा पोहरी क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार, सट्टेबाजी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को लेकर भी विधायक ने एसपी से नाराजगी व्यक्त की।
पहले पत्र लिखा, फिर की फोन पर बात
विधायक कैलाश कुशवाह ने बताया कि चोरी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को लेकर उन्होंने पहले भी एसपी को एक पत्र लिखा था। पत्र में विधायक ने हाल की चोरी घटनाओं का हवाला दिया, जैसे कि 15 अक्तूबर को बैराड़ में 12 घरों में लाखों रुपये की चोरी, खाटू श्याम बाबा मंदिर में चोरी, ग्राम पिपलौदा में शिशुपाल कुशवाह के घर से 1.5 लाख की चोरी, बरखेड़ी में रघुवीर सिंह तोमर के घर से 40 हजार और हर्रई में पहलवान सिंह बघेल के घर से 50 हजार रुपये की चोरी। हाल ही में 25 अक्तूबर को गोवर्धन थानाक्षेत्र के कुछ घरों में भी 16 लाख रुपये की चोरी हुई थी। इन घटनाओं के आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है, जिससे जनता में आक्रोश है।
सड़क पर उतरने की दी चेतावनी
विधायक कुशवाह ने एसपी से फोन पर बात करते हुए कहा कि अगर चोरी की वारदातें जल्द ट्रेस नहीं की गईं, तो उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण लगातार उन्हें फोन कर अपनी समस्याएं और पुलिस की लापरवाही की शिकायत कर रहे हैं। इस पर एसपी राठौड़ ने विधायक को आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही इन वारदातों का खुलासा करेगी। सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे ताकि जनता का भरोसा बहाल हो सके।
विधायक कैलाश कुशवाह ने बताया कि अगर 10 दिनों में पुलिस द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे जनता के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Comments are closed.