Shivpuri-ranglal Of Jhalawar, Rajasthan Was Caught In Shivpuri With Smack Worth 50 Lakhs – Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश By On Apr 16, 2025 0 यह भी पढ़ें VIDEO: विराट कोहली ने आउट होने के बाद खोया आपा, गुस्से में… Oct 26, 2024 Bihar:नशे में पकड़े गए डॉक्टर समेत तीन लोग, कार से दो बोतल… Jul 10, 2023 शिवपुरी जिले के देहात थाना पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले रंगलाल मीणा को 208.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपए है। रंगलाल के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बता दें कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अभी दो दिन पहले भी शहर की कोतवाली पुलिस ने गुना जिले के एक आरोपी को 102 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। इस तरह तीन दिनों में पुलिस ने कुल 300 ग्राम से अधिक स्मैक जब्त की है। देहात थाना प्रभारी ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में बड़ी सफलता मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि झालावाड़ निवासी रंगलाल मीणा को 208.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें- गाडरवारा पुलिस की नशाबंदी मुहिम, स्मैक तस्कर चढ़ा हत्थे, हजारों की ड्रग्स जब्त टीआई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को इंडस्ट्रियल एरिया में वेयरहाउस के सामने से पकड़ा। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है। पकड़ा गया आरोपी रंगलाल पुराना तस्कर है। वह 2009-10 में नीमच में साढ़े तीन क्विंटल डोडा चूरा के साथ पकड़ा गया था। इस साल जनवरी में भी झालावाड़ में 1.300 किलोग्राम डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार हुआ था। ये भी पढ़ें-अवैध मादक पदार्थ के साथ हिमाचल के दो तस्कर गिरफ्तार, 15 क्विंटल डोडाचूरा बरामद ये है राजस्थान और शिवपुरी में तस्करी का कनेक्शन राजस्थान से मध्य प्रदेश का शिवपुरी इलाका लगा हुआ है। यहां राजस्थान के कई तस्कर पूर्व में पकड़े जा चुके हैं। झालावाड़ का रहने वाला आरोपी रंगलाल मीणा भी इसमें खपाने के लिए यहां आया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा है। सूत्रों ने बताया है कि मध्य प्रदेश का शिवपुरी जिला एक तरफ राजस्थान तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश से भी लगा हुआ है। राजस्थान से मध्य प्रदेश के शिवपुरी होते हुए यह अपना माल खपाते हैं। इसके अलावा यूपी के भी कई तस्कर पूर्व में यहां नशे का कारोबार करते हुए पकड़े जा चुके हैं। Source link Like0 Dislike0 25844500cookie-checkShivpuri-ranglal Of Jhalawar, Rajasthan Was Caught In Shivpuri With Smack Worth 50 Lakhs – Madhya Pradesh Newsyes