Shivpuri Uma Bharti Says Those Who Don’t Vote For Bjp Are Ram Bhakts Ayodhya Defeat Ram Mandir And Yogi-modi – Amar Ujala Hindi News Live

उमा भारती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बचाव किया है। पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा के चुनावी परिणामों पर मोदी-योगी को ब्लेम करना ठीक नहीं है। छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने के बाद भी बीजेपी हार गई थी। इसके बावजूद हमने अयोध्या में रामलला के मंदिर को अपने एजेंडे से बाहर नहीं किया था। हमारे हर चुनाव में अयोध्या रही थी।
उमा भारती ने कहा कि हमने कभी अयोध्या को वोट से नहीं जोड़ा। इसी तरह अब हम मथुरा-काशी को भी वोट से नहीं जोड़ रहे हैं। मथुरा-काशी हमारे हृदय से जुड़े हैं। पूर्व सीएम उमा भारती ने यह बात शिवपुरी में शनिवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। पूर्व सीएम उमा भारती ग्वालियर से भोपाल जाते वक्त कुछ समय के लिए शिवपुरी में रूकी। इस दौरान शिवपुरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। शिवपुरी में रूकने के बाद यहां पर मीडियाकर्मियों से उन्होंने बात की।
‘240 सीटें आने का कारण नड्डा ही बता पाएंगे’
पूर्व सीएम उमा भारती से शिवपुरी में पत्रकारों ने जब पूछा कि बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था। लेकिन इस बार सीटें कम रह गईं। इस पर अपनी प्रतिक्रिया में उमा भारती ने कहा कि उनकी इच्छा 500 पार की थी। लेकिन भगवान हर इच्छा पूरी नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आप को प्रधान सेवक कहा था। हम सबने अपने आप को मोदी का परिवार कहा था। इसके बावजूद मंशा अनुरूप सीटें नहीं आईं, इसकी समीक्षा बीजेपी करेगी। क्योंकि मैं समीक्षा करने वाली टीम में शामिल नहीं हूं। 400 की जगह 240 सीटें आने का कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ही बता पाएंगे।
जरूरी नहीं, जो बीजेपी को वोट न दे, वह रामभक्त नहीं : उमा भारती
उमा भारती ने कहा, जरूरी नहीं जो बीजेपी को वोट न दे, वह रामभक्त नहीं। हर रामभक्त बीजेपी को वोट देगा, ऐसा अहंकार हमें नहीं पालना चाहिए। उमा भारती ने कहा, पहले हिंदू समाज का मन समझना होगा। हिंदू समाज, समाज व्यवस्था और धर्म व्यवस्था को एक नहीं करता है। उधर, इस्लामिक समाज है, जो समाज व्यवस्था और धर्म व्यवस्था को एक करके चलता है। उसी हिसाब से अपना वोट देता है। लेकिन हिंदू समाज सामाजिक व्यवस्था के अनुरूप वोट देता है। हालांकि, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हिंदुओं की रामभक्ति कम हो गई है। वे रामभक्त तो हैं, लेकिन किसी कारणवश वोट बीजेपी को नहीं देना चाहते हैं।
देश में सबसे पहले एक हजार से ज्यादा पीएम जनमन आवास निर्माण पूरा
प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन) कार्यक्रम 15 नवंबर जनजातीय गौरव दिवस से शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत देश की अति पिछड़ी जनजातियों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए केंद्र सरकार की समस्त योजनाओ का लाभ देना था। इसी क्रम में 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ एक लाख से अधिक आवास के हितग्राहियों को स्वीकृति प्रदाय कर प्रथम किश्त प्रदान की थी। इस योजना के तहत हितग्राहियों को चिंहित करने और उनके खातों में राशि पहुंचने के बाद अब शिवपुरी जनपद पंचायत क्षेत्र में ही अभी तक देश के सबसे पहले एक हजार पीएम जनमन आवास का काम पूरा हो चुका है। शिवपुरी जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी ने बताया कि लगातार सघन मॉनिटरिंग, निचले अमले की भीषण गर्मी में भी कठिन परिश्रम के कारण शिवपुरी जनपद ने देश में ये कीर्तिमान स्थापित किया है।
लगातार रिकॉर्ड बना रहा है शिवपुरी जनपद
शिवपुरी जिले में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने इस योजना के तहत एक-एक पंचायत के लिए माइक्रो प्लान बनाकर काम किया। इसका असर यह रहा है कि शिवपुरी जनपद ने मात्र 29 दिन में ही देश का सर्वप्रथम पीएम जनमन आवास कलोथरा पंचायत के भागचंद्र आदिवासी ने तैयार कर देश में शिवपुरी ही नहीं अपितु प्रदेश का नाम रोशन किया। शिवपुरी जनपद के सीईओ गिर्राज शर्मा ने बताया कि शिवपुरी जनपद ने सर्वप्रथम 100 आवास पूरे किए। फिर 500 आवास का निर्माण करवाया, जो अपने आप में उपलब्धि है। लेकिन अब देश के सभी राज्यों के सभी जिलों के सभी ब्लॉकों में सर्वप्रथम एक हजार आवास पूर्ण कर दिए हैं।
सहरिया आदिवासियों के लिए बनाई जा रही हैं कॉलोनियां
शिवपुरी जिले ने समय पर गुणवत्ता पूर्ण आवासों के निर्माण में देश में परचम लहराने के साथ अन्य जिलों के लिए नजीर पेश की है। अभी हाल में ही शिवपुरी जनपद में हातोद, कोटा, डबिया, चंदनपुरा में निर्मित हो रहीं सहरिया आदिवासियों की मॉडल आवासीय कॉलोनी पूरे देश में चर्चा का विषय रहीं, जिस कारण भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के डायरेक्टर वैभव गोयल ने देश के सभी कलेक्टर को पत्र जारी कर शिवपुरी जनपद की मॉडल कॉलोनी का अनुसरण करने के निर्देश दिए एवं जरूरत पड़ने पर कलेक्टर शिवपुरी से अन्य कलेक्टरों को आवश्यक मार्गदर्शन लेने का सुझाव भी पत्र के माध्यम से दिया।
शिवपुरी में सहरिया आदिवासियों को पीएम जनमन आवास योजना का बेहतर लाभ मिलने पर यहां के जनप्रतिनिधि भी इस योजना के क्रियान्वयन को केंद्र व प्रदेश सरकार की तारीफ की है। शिवपुरी जनपद की अध्यक्ष हेमलता रावत ने कहा कि शिवपुरी जनपद ने प्रदेश ही नहीं देश में उदहारण पेश किया है। आवास की गुणवत्ता वाकई देखने लायक है। सहरिया आदिवासी कॉलोनी बनाकर इस दिशा में क्रांति लाने का काम किया है। शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि मेरी विधानसभा की हातोद, कोटा, डाबिया में सभी को एक बार जरूर जाना चाहिए और कॉलोनी का निरिक्षण करना चाहिए, वाकई कॉलोनियां देखने लायक बनी हैं।

Comments are closed.