Shivpuri Young Man Was Preparing For Physical Test After Passing Police Recruitment Written Exam – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिवपुरी जिले में अमोला पुल के पास फोरलने हाइवे पर पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल की तैयारी कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार स्लीपर बस ने रौंद दिया। इस सड़क दुर्घटना में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस गोरखपुर से इंदौर जा रही थी, तभी फोरलेन पर अमोला कॉलोनी के पास बस ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
बताया जा रहा है कि इस सड़क दुर्घटना में जिस युवक दिलकुमार लोधी (24) की मौत हुई है, वह सिरसौद टोकनपुर मजरा के रहने वाला था। बाइक चालक युवक दिलकुमार लोधी पुलिस भर्ती की लिखित होने वाली परीक्षा पास कर चुका था। अब उसे पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा देनी थी। इसी की तैयारी में दिलकुमार जुटा हुआ था।
फिजिकल की तैयारी कर वापस लौटते समय हुई घटना
बताया जाता है कि सिरसौद टोकनपुर मजरा के रहने वाले युवक दिलकुमार लोधी अपनी भर्ती को लेकर लगातार प्रैक्टिस करता था। वह हर रोज सुबह उठकर अमोला के ग्राउंड जा कर अपनी तैयारी करता था। शनिवार को भी वह ग्राउंड से फिजिकल की तैयारी कर वापस बाइक पर सवार होकर लौट रहा था। इसी दौरान फोरलेन हाईवे पर उसके तेज रफ्तार बस ने अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अमोला थाना पुलिस ने बस जब्त कर शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बस चालक ने वाहन को भगाने का किया प्रयास
इस मामले में लोगों ने बताया है कि इस सड़क दुर्घटना के बाद बस के ड्राइवर ने बस को भगा ले जाने का प्रयास किया था। लेकिन बाइक बस के नीचे फंस गई थी। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। मौके पर मौजूद भीड़ ने हेल्पर को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। स्थानीय लोगों ने देखा कि बस की ड्राइवर सीट के पास शराब की खुली हुई बोतल और नमकीन मिला है। माना जा रहा है कि ड्राइवर शराब के नशे में बस चला रहा था।

Comments are closed.