Shivraj Chauhan Road Show In Cheeka Kaithal He Said Congress 3d Party – Amar Ujala Hindi News Live – Haryana Election:चीका में शिवराज चौहान का रोड शो, बोले

चीका में रोड शो के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को हरियाणा चीका में चुनावी रैली की। शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चीका शहर में रोड शो निकाला। रोड शो के दौरान उनके साथ सांसद नवीन जिंदल भी मौजूद रहे।
रोड शो से पहले भाजपा कार्यालय पर केंद्रीय मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस व आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप दिल्ली में तो गठबंधन करती है और हरियाणा में आपस में कुश्ती कर रही है। इसे गठबंधन नहीं ठग बंधन कहा जाएगा। कांग्रेस घोटालों की पार्टी रही है। कांग्रेस के पास देश व प्रदेश के विकास के लिए कोई विजन नहीं है। उन्होंने कांग्रेस को थ्री डी पार्टी बताते हुए कहा कि इसे दलाल, डीलर व दामाद चला रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को आरक्षण, दलित व महिला विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस नेता एक दलित महिला नेत्री को सहन नहीं कर पा रहे हैं। हरियाणा पंजाब में सबसे अधिक धान उगाया जाता है। मोदी सरकार धान प्रोसेसिंग के लिए तेजी से काम कर रही ताकि राइस मिलर और किसान दोनों को लाभ मिल सके। केंद्र सरकार ने चावल का न्यूनतम एक्सपोर्ट प्राइस खत्म कर दिया है, जिससे अब भारत का चावल अमेरिका, कनाडा व दूसरे देशों में एक्सपोर्ट होगा। खेती भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा है। किसान हमारे लिए भगवान हैं और किसान की सेवा भगवान की पूजा के समान है। हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां चौबीस फसलें एमएसपी पर खरीद जा रही हैं।
मुख्यमंत्री सैनी बधाई के पात्र
शिवराज चौहान ने नायब सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा की तरक्की के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं। प्रदेश में सरकार बनते ही लक्ष्मी लाडो योजना के तहत 2100 रुपये प्रति माह व 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। बेटियों को स्कूल-कॉलेज पैदल न जाना पड़े इसके लिए उन्हें स्कूटी दी जाएगी। भाजपा अपने घोषणा पत्र में किए गए एक एक वचन को पूरा करेगी।
हलके में नहीं रहेगी विकास की कमी
वहीं, सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा भेजे दो, गुहला में विकास की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके बाद रोड शो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरा जहां पर लोगों ने फूलों भाजपा नेताओं का स्वागत किया। रोड शो के दौरान सड़कों पर भारी भीड़ जमा रही।
बापू तूं तो सेहत के लिए हानिकारक है
चीका में आपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को परिवार की पार्टी बताया। कहा कि केंद्र में कांग्रेस पर जहां मां-बेटे का कब्जा है। वहीं, हरियाणा में बाप-बेटे ने कांग्रेस को अपने कब्जे में ले रखा है। बाप-बेटा दोनों ही मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि एक तरफ अभी भी बाप खुद को जवान बता रहे हैं तो दूसरी तरफ बेटा कहते हैं कि बापू तू तो सेहत के लिए हानिकारक है।
Comments are closed.