Shivraj Singh Chouhan Son Kartikey And Amanat Wedding In Jodhpur Know Venue Date Full Details In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Mar 4, 2025 यह भी पढ़ें दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल को 2-1 से हराया Dec 3, 2022 Students Created A Ruckus In The Principal’s Room Of… Mar 12, 2025 Shivraj Singh Chouhan Son Kartikey and Amanat Wedding: केंद्रीय मंत्री और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी छह मार्च को जोधपुर में होगी। कार्तिकेय चौहान और अमानत बंसल शहर के उम्मेद भवन पैलेस में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे। शिवराज सिंह के भोपाल निवास पर शादी की रस्में पहले ही शुरू हो गईं थी। दो मार्च को कार्तिकेय की हल्दी की रस्म संपन्न हुई थी। वहीं, तीन मार्च को गणेश अंबिका पूजन के बाद मंडपांग देवता और आवाहित स्थापित देवताओं की पूजा-अर्चना की गई थी। जिसमें शिवराज सिंह और साधना सिंह चौहान समेत परिवार और रिश्तेदारों ने उत्साह से भाग लिया था। तीन मार्च की देर शाम शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय की बारात भोपाल से रवाना होकर देवास विधायक के आनंद भवन पैलेस पहुंची। जहां, विधायक गायत्री राजे पवार और उनके पुत्र विक्रम सिंह पवार ने समर्थकों के साथ पूरे राजसी ठाठ-बाट से बारात का स्वागत किया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी साधना सिंह, छोटे बेटे कुणाल और छोटी बहू रिद्धि जैन का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। मंगलवार शाम को शिवराज सिंह परिवार और रिश्तेदारों के साथ जोधपुर पहुंच गए हैं। उम्मेद पैलेस में कार्तिकेय और अमानत की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। दोनों की सगाई पिछले साल 17 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं 2 of 5 कार्तिकेय चौहान और अमानत बंसल – फोटो : अमर उजाला उद्योगपति की बेटी बनेगी कार्तिकेय की पत्नी शिवराज सिंह की होने वाली बड़ी बहू और कार्तिकेय की होने वाली पत्नी अमानत बंसल देश के बड़े उद्योगपति की बेटी हैं। उनके पिता अनुपम आर बंसल लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। अमानत की मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर के फाउंडर हैं। वह ‘इजहार’ नाम की एक संस्था चलाती है। बंसल परिवार का राजस्थान के उदयपुर जिले से संबंध हैं। अमानत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मनोवैज्ञानिक शोध में एमएससी की है। अमानत को शास्त्रीय नृत्य का भी बहुत शौक है। 3 of 5 इस उम्मेद भवन पैलेस में चल रहीं विवाह की तैयारियां। – फोटो : अमर उजाला जोधुपर में शादी, क्या होगा खास? कार्तिकेय और अमानत की शादी शहर के उम्मेद भवन पैलेस में होने वाली है। इस शादी में राजस्थानी जायके को मेन्यू में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने वाले महमानों को जोधपुर की फेमस कचौरी, मिर्ची बड़ा और प्रसिद्ध मिठाइयां परोसी जाएंगी। इसके अलावा, केर सांगरी की सब्जी, गुलाब जामुन की सब्जी, राजभोग और चक्की की सब्जी के साथ बाजरे का सोगर व चपाती भी परोसी जाएगी। शिवराज सिंह शादी समारोह को सादगी पूर्ण रखना चाहता हैं, ऐसे में मेन्यू में राजस्थान के देसी पकवानों को खास तौर पर शामिल किया गया है। 4 of 5 केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह और पत्नी साधना सिंह जोधपुर पहुंचे। – फोटो : अमर उजाला वीआईपी मेहमानों का लगेगा जमावड़ा कार्तिकेय और अमानत की शादी के कार्यक्रम आज से जोधपुर में शुरू हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ जोधपुर पहुंच गए हैं। कल से अन्य महमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। इस शादी में देशभर से करीब 300 वीआईपी मेहमान शामिल हो सकते हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नितिन गडकरी, जनरल वीके सिंह और गजेंद्रसिंह शेखावत शादी में शिरकत करेंगे। इसके अलावा राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के अलावा देश व प्रदेश के कई नेता भी शामिल होंगे। शादी में आने वाले लोगों के लिए उम्मेद भवन पैलेस के अलावा चार होटल बुक किए गए हैं। 5 of 5 कार में बैठे कार्तिकेय, छोटे भाई कुणाल और उनकी पत्नी रिद्धी भी परिवार के साथ जोधपुर पहुंचे। – फोटो : अमर उजाला अब कार्तिकेय के बारे में भी जान लीजिए कार्तिकेय चौहान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे हैं। कार्तिकेय को पिता का राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जाता है। 2013 से कार्तिकेय राजनीति में सक्रिय हैं। आने वाले समय में कार्तिकेय पिता की की राजनीतिक विरासत को संभालेंगे, इसकी पूरी संभावना जताई जा रही है। अब देखिए रस्में की तस्वीरें… गणेश अंबिका पूजन की तस्वीर। बेटे कार्तिकेय को हल्दी लगातीं साधना सिंह। देवास में बारात का किया गया स्वागत Source link Like0 Dislike0 25269700cookie-checkShivraj Singh Chouhan Son Kartikey And Amanat Wedding In Jodhpur Know Venue Date Full Details In Hindi – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.