Shocking Suicides Indore News – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Feb 8, 2025 {“_id”:”67a635459204edc61c0d43c6″,”slug”:”shocking-suicides-indore-news-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Indore News: 16 साल की छात्रा ने जान दी, छोटी बहन ने फंदे पर देखा और मां को बताया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} रितिका – फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर यह भी पढ़ें Sun Transit 2024 Rashifal Surya Gochar In 25 days luck of… May 20, 2024 Ujjain Mahakal: Mahant Balaknath Reached For The Ash Aarti… Aug 22, 2024 विस्तार इंदौर के हीरानगर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 16 साल की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आई तो उसकी छोटी बहन ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिवार के लोग जब उसके कमरे में पहुंचे, तो वह फंदे पर झूलती मिली। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं छोटी बहन ने मां को जानकारी दी घटना वीणानगर क्षेत्र की है और मृतका की पहचान रितिका (16) पुत्री दिनेश ठरके के रूप में हुई है। छोटी बहन ने सबसे पहले उसे लटका देखा और तुरंत अपनी मां को बुलाया। इसके बाद पिता को सूचित किया गया, जिसके बाद वे उसे पास के निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि घटना के समय मां घर के कामों में व्यस्त थी, जबकि पिता जिम गए हुए थे। परीक्षा के तनाव में थी मृतका कक्षा 11वीं की छात्रा थी और उसके प्री-एग्जाम चल रहे थे। शुक्रवार को उसकी परीक्षा थी, जिससे वह तनाव में थी। पिता दिनेश ने बताया कि रात को जब उन्होंने बेटी से बात की तो वह काफी नर्वस लग रही थी। उन्होंने उसे समझाया कि पढ़ाई को लेकर तनाव न ले, लेकिन उसने कुछ भी नहीं कहा और अपने कमरे में चली गई। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन शुरुआती जांच में पढ़ाई के तनाव को आत्महत्या की वजह माना जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। मिस्त्री ने फांसी लगाकर जान दे दी इंदौर के तेजाजी नगर इलाके में भी एक अन्य आत्महत्या की घटना सामने आई, जहां एक मिस्त्री ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कृपाल घाटी में रहने वाले सुभाष (पुत्र कालू कनासे) का शव शुक्रवार सुबह उनके घर में फंदे पर झूलता मिला। परिवार के लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। परिजनों के अनुसार, सुभाष मिस्त्री का काम करते थे और गुरुवार रात उनकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के दौरान उन्होंने गुस्से में आकर अपने बेटे पर हाथ उठा दिया, जिससे घर में तनाव का माहौल बन गया। इस घटना के बाद वह अपने कमरे में गए और वहां फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है। Source link Like0 Dislike0 23836800cookie-checkShocking Suicides Indore News – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.