
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
दुकानदार के दुष्कर्म करने से किशोरी पांच माह की गर्भवती हो गई। तबीयत खराब होने पर डॉक्टर ने छात्रा के गर्भवती होने की पुष्टि की। पिता ने दुकानदार युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को पकड़ लिया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने मंगलवार को गांव के एक दुकानदार के खिलाफ तहरीर दी। बताया कि उसकी 15 वर्ष की पुत्री कक्षा नौ में पढ़ती है।
पुत्री की अचानक तबीयत खराब हो गई। तब पत्नी ने पुत्री को डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि पुत्री पांच माह की गर्भवती है। पूछने पर पुत्री ने बताया कि गांव के दुकानदार युवक के यहां सामान लेने के लिए गई। तभी उसने दुकान के अंदर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद शिकायत करने पर दुकानदार ने पिता सहित अन्य लोगों को जान से मारने की धमकी दी।
Comments are closed.