Shopkeeper Was Duped Of Goods Worth Rs 45,000 By A Person Posing As Customer In Rohtak – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहतक के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ग्राहक बनकर आया और दुकानदार से 45 हजार रुपये का कॉस्मेटिक सामान लेकर फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार सोमबीर, जो मॉडल टाउन क्षेत्र में ‘सोनू कंगन पैलेस’ नाम से कॉस्मेटिक की दुकान चलाते हैं, ने इस घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है।
सोमबीर के अनुसार, 12 नवंबर की दोपहर को एक व्यक्ति ग्राहक बनकर उनकी दुकान में आया और उसने एक ही कंपनी के सभी ब्रांडेड कॉस्मेटिक सामान खरीद लिए। उसने सामान को दो बैग में पैक कराया और भुगतान के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने का बहाना बनाया। फिर उसने कहा कि उसका मोबाइल कार में है और वह पर्सनल पेमेंट करने के लिए कार से मोबाइल लाने जा रहा है। काफी देर तक लौटकर न आने पर जब दुकानदार ने पार्किंग में जाकर देखा, तो उसकी कार भी गायब थी। कई जगहों पर तलाश के बाद भी ठग का कोई पता नहीं चला, जिसके बाद पीड़ित ने थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रोहतक के बहु अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक कार शोरूम से हैरान करने वाली चोरी की घटना सामने आई है। यहां पर सुरक्षा गार्ड मौजूद होने के बावजूद 6 थार कारों की स्टेपनी चोरी हो गई। इस मामले में शोरूम के वर्कशॉप मैनेजर महेंद्र लोचब ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
खिड़वाली निवासी महेंद्र लोचब ने पुलिस को बताया कि 8 नवंबर को कारों की डिलीवरी देने के लिए वर्कशॉप में खड़ी कारों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान पता चला कि कई कारों की स्टेपनी गायब हैं। काफी देर तक तलाश करने के बावजूद भी स्टेपनी का पता नहीं चला, जिसके बाद चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह चोरी किसी शोरूम कर्मचारी की संलिप्तता का मामला हो सकता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज का भी निरीक्षण किया जा रहा है।

Comments are closed.