
लेंटर के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के मोहाली में फिर बड़ा हादसा हुआ है। अभी सोहाना में इमारत गिरने का जख्म भरा भी नहीं कि सोमवार शाम को शहर में एक और हादसा हो गया। इस हादसे में एक मजदूर घायल हो गया जबकि दूसरे की मौत हो गई। मृतक की पहचान चुहरमाजरा निवासी जसविंदर सिंह (41) के रूप में हुई है। इसके साथ ही लेंटर से कूदने के दौरान घायल हुए दो और लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि मलबे से निकाले गए दूसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है। डीएसपी करण सिंह संधू ने कहा कि बचाव अभियान खत्म हो गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.