ऐप पर पढ़ें
Shravani Mela 2023: विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले की पहली सोमवारी 10 जुलाई को है। श्रावण मास में सोमवार का विशेष महत्व होने के साथ पहला सोमवार पड़ने के कारण रविवार रात तक ही करीबन 2 लाख कांवरियों सहित शिवभक्तों का जुटान बाबानगरी में हो गया। श्रावणी मेला के छठे दिन रविवार को ही वास्तव में इस वर्ष देवघरवासियों को श्रावणी मेले का अहसास हुआ। पूरा कांवरिया पथ कांवरियों से अटा रहा। बोल बम महामंत्र दिन से लेकर रात तक गूंजता रहा। प्रशासनिक दंडाधिकारियों से लेकर पुलिस अधिकारी व बल भी स्वत: सक्रिय दिखे। बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण से लेकर बाबा मंदिर आसपास के इलाकों के अलावा रूट लाइन व पूरे कांवरिया पथ में गेरुआ वस्त्रधारी श्रद्धालु नजर आए। मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ ने जान लाने का काम किया। एक अनुमान के मुताबिक श्रावणी मेले की पहली सोमवारी पर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ पर 2.5 लाख श्रद्धालु जलार्पण कर सकते हैं। सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए रविवार की आधी रात से ही कांवरिए व श्रद्धालु कतारबद्ध होने लगेंगे। पहली सोमवारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

Comments are closed.