{“_id”:”66fd8765503220824a074601″,”slug”:”shuklaganj-ramlila-stage-collapsed-due-to-land-subsidence-2024-10-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shuklaganj: जमीन धंसने से रामलीला का मंच टूटा, बाल-बाल बचे लोग, मची अफरा तफरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शुक्लागंज
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 03 Oct 2024 12:21 AM IST
Shuklaganj News: गोपीनाथपुरम स्थित मैदान में उस समय हड़कंप मच गया जब जमीन धसने से रामलीला का मंच टूट गया। लोग बाल-बाल बचे।
जमीन धसने से रामलीला का मंच टूटा – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
शुक्लागंज में गोपीनाथपुरम स्थित मैदान पर बुधवार की रामलीला के शुभारंभ पर मुकुट पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। तभी जमीन धंसने से मंच का अगला हिस्सा टूट गया। बताया जा रहा है कि मंच पर दर्शकों की संख्या ज्यादा होने से घटना हुई। मंच में लगाई गई टेंट की मेज टूट गई। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना से काफी देर तक अफरातफरी मची रही। बाद में मंच को सही कर पुन: रामलीला का कार्यक्रम शुरू कराया गया।
Trending Videos
समिति के संरक्षक वीरेंद्र शुक्ला का कहना है कि जमीन कैसे धंसी, इसकी जानकारी नहीं है। बीते दिनों बारिश हुई थी, हो सकता है कि उस कारण जमीन में नमी रही हो। इसके अलावा मंच के अगले हिस्से में कुछ लोग ज्यादा बैठ गए थे, जिसकी वजह से ऐसा हुआ। कोतवाली प्रभारी गंगाघाट अनुराग सिंह ने बताया कि सूचना पर मौके पर पुलिस फोर्स भेजा गया। किसी के कोई घायल होने की कोई सूचना नहीं है। जिस जगह पर रामलीला का मंचन हो रहा है वहां बलुई मिट्टी है हो सकता है बीते दिनों बारिश के बाद नमी रही हो और ऐसा हादसा हुआ।
Comments are closed.