Sidhi News: In A Dispute Over Mobile, The Elder Brother Cut Off The Genitals Of The Younger Brother – Madhya Pradesh News
घटना रविवार की शाम करीब 6 बजे की है, जब श्यामलाल साहू (38 वर्ष) अपने घर लौटा। उसने देखा कि उसके बड़ा भाई छठीलाल साहू (45 वर्ष) का बेटा चारपाई में लेटा मोबाइल फोन देख रहा है। इस पर श्यामलाल ने बच्चे को डांटते हुए एक थप्पड़ मार दिया और कहा कि दिनभर मोबाइल देखने से उसका भविष्य खराब होगा।
ये भी पढ़ें- राजा और सोनम की एक और तस्वीर आई सामने, सीढ़ियां चढ़ते समय पर्यटक ने बनाई थी
बस यही बात बड़े भाई छठीलाल को नागवार गुज़री और उसने पहले एक मिट्टी का ढेला उठाकर श्यामलाल के सिर पर दे मारा। श्यामलाल जैसे ही नीचे गिरा, तभी आरोपी ने अचानक अमानवीय हरकत करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट को दांतों से काटना शुरू कर दिया। श्यामलाल की चीख-पुकार सुनकर पत्नी रीतू साहू मौके पर पहुंची और मदद की गुहार लगाई। ग्रामीणों के बीच-बचाव से आरोपी को किसी तरह रोका गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि श्यामलाल का गुप्तांग लगभग पूरी तरह से कट चुका है। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल चौकी प्रभारी आरपी मांझी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Comments are closed.