Sidhi Suicide Case 15-year-old Girl Committed Suicide By Writing A Suicide Note In English – Amar Ujala Hindi News Live

लड़की के परिजन और अन्य लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत की रहने वाली 15 साल की एक लड़की ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद उसके कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। अंग्रेजी से लिखा सुसाइड नोट में कई लड़कों का जिक्र किया गया है, जिसमें यह कहा गया है कि कुछ लोग मुझे परेशान करते थे और मुझे रास्ते में छेड़ते थे, साथ ही वीडियो बनाते थे।
दरअसल, यह पूरा मामला 10 अक्तूबर का है। जब सुबह परिवार जन सोकर उठे तो उनकी 11वीं कक्षा में पढ़ रही बेटी फांसी के फंदे में लटकी हुई दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने थाने में सूचना दी, जहां थाना प्रभारी जमोड़ी विशाल शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को गंभीरता से लेते हुए सुसाइड नोट को जब्त तक किया और उस आधार पर छानबीन शुरू कर दी। वहीं, मृतका के बड़े पिताजी ने आरोप लगाया है कि सुसाइड नोट में उसने अपने रिश्ते में चाचा का जिक्र किया है, जिसमें वह भी परेशान किया करता था। उसके अलावा पड़ोस में रहने वाले दो अन्य साथी थे और दो अन्य दूसरे क्षेत्र के थे। जहां सभी मिलकर उसे परेशान करते थे। इसके बाद उस बच्ची ने यह खौफनाक कदम उठाया है।
जंगल मे मिली युवती की फंदे पर लटकती लाश, जांच में जुटी पुलिस
शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के झींक बिजुरी चौकी अंतर्गत ग्राम मामरा के जंगल में एक युवती का पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर युवती की लाश मिली है, उसके समीप जमीन में टूटी हुई चूड़ियां और बाल का टूटा हुआ बक्कल भी मिला है। वहीं, दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, झींक बिजुरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मामरा के जंगल में सोमवार को एक युवती का पेड़ पर फंदे से लटका हुआ शव मिला। इसकी खबर आसपास के गांव में आग की तरह फ़ैल गई, जिस स्थान पर युवती का शव मिला, वहां जमीन में टूटी हुई चूड़ियां व टूटा हुआ बाल का बक्कल भी पड़ा हुआ दिखाई दिया। इससे इस घटना को लेकर कई आशंकाएं निर्मित हो गई हैं कि वास्तव में यह आत्महत्या का मामला है अथवा नहीं।
ऐसा संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि वहां जमीन पर पड़ी सामग्री मृतिका की हो और उसके साथ घटना से पूर्व मारपीट की गई हो। महिला के उपयोग के टूटे हुए सामान मिलने से यह भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि उसके साथ कहीं जबरन ज्यादती करने की तो कोशिश नहीं की गई।
बहरहाल, पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। पुलिस द्वारा फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने कि कोशिश कर रही है कि मृतिका कब घर से निकली थी, उसका किसी के साथ विवाद तो नहीं हुआ था। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Comments are closed.