Sikar News: Special Train Service Is Being Operated From Rewari To Ringas For Devotees Of Khatu Shyam Ji – Amar Ujala Hindi News Live
भारतीय रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी के श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत गाड़ी संख्या 09633 रेवाड़ी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.07.25, 12.07.25, 18.07.25, 19.07.25, 20.07.25, 23.07.25, 25.07.25 और 26.07.25 को (08 ट्रिप) रेवाड़ी से 22.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 01.35 बजे रींगस पहुंचेगी।

Comments are closed.