Sikar: On The Eve Of Kargil Vijay Diwas, Bjym Took Out A Torch Procession In The City, Paid Tribute To Martyrs – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भाजयुमो ने दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शहीदों के सम्मान में शहर के कल्याण सर्किल से स्टेशन रोड होते हुए जाट बाजार तक मशाल जूलुस निकाला। भाजयुमो कार्यकर्ता हाथों में मशाल लिए भारत माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। जाट बाजार में पहुंचने पर कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में जयकारे लगाए।
Trending Videos
इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी गौरी कुमावत, कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र सिंह रानोली, भाजपा जिला महामंत्री संजय सैनी, जगदीश कुमावत, डॉ. बीएल रणवां, गणेश चतेरा, प्रतीक माटोलिया, आशीष कुल्हरी, मिलन चौधरी, सुरेश कटारिया, शिवप्रसाद स्वामी, एडवोकेट धर्मेंद्र कुड़ी, सुरेश अग्रवाल, मोहन गुर्जर, महेंद्र, मुकेश आदि मौजूद थे।

Comments are closed.