Sikar Road Accident News Four Including Two Women Killed In Collision Between Car And Trailer – Amar Ujala Hindi News Live
Sikar News: सीकर जिले के रींगस थाना इलाके में आज एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रेलर नियंत्रित होकर कार के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

सीकर में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीकर जिले के रींगस कस्बे के नजदीक नेशनल हाईवे 52 पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेलर के नीचे दबने से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के बगड़ निवासी परिवार के सदस्य अपनी मां को इलाज के लिए जयपुर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एनएच 52 पर रींगस नदी के पास अचानक कार पर पीछे से आ रहा ट्रेलर चढ़ गया। हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को निकाल कर रींगस कस्बे के राज्यकीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है।

Comments are closed.