Sikar Weather: Torrential Rains In Sikar Disrupt Life, Waterlogging Exposes Administration – Rajasthan News
सीकर जिले में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीते दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच मंगलवार सुबह करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई, जिसने पूरे शहर की तस्वीर ही बदल दी। तेज हवाओं के साथ सुबह करीब सात बजे शुरू हुई बारिश से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। नवलगढ़ रोड, बजाज रोड, राधाकिशनपुरा अंडरपास, लोहारू बस स्टैंड, सिटी डिस्पेंसरी नंबर दो और कल्याण जी मंदिर क्षेत्र समेत कई स्थानों पर जलभराव से सड़कें लबालब हो गईं।

Comments are closed.