Simranjit Singh Mann And Mp Amritpal Singh Father Under House Arrest – Amar Ujala Hindi News Live पंजाब By On Jan 7, 2025 {“_id”:”677d36264f65edf3b0077c01″,”slug”:”simranjit-singh-mann-and-mp-amritpal-singh-father-under-house-arrest-2025-01-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Punjab: शिअद (अ) प्रधान सिमरनजीत सिंह मान घर में नजरबंद, सांसद अमृतपाल के पिता भी हाउस अरेस्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} सिमरजीत सिंह मान के घर के बाहर खड़ी पुलिस – फोटो : संवाद यह भी पढ़ें Level-3 Testing for Sports Talent Identification for… Jul 25, 2024 Marvel Realtors to Add 5 New Icons to Pune Real Estate… Dec 30, 2024 विस्तार मोहाली में बंदी सिंहों की रिहाई व अन्य मांगों को लेकर चल रहे कौमी इंसाफ मोर्चे के तहत मंगलवार को बड़े स्तर पर रोष प्रदर्शन किया गया। ऐसी आशंका थी कि शिअद अमृतसर के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान इसमें शामिल होने के लिए जा सकते हैं। इस वजह से फतेहगढ़ साहिब में उनके निवास पर पुलिस ने मंगलवार सुबह करीब 7 बजे उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जब पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में पूछा तो बताया गया कि ऊपर से निर्देश हैं कि उन्हें घर से बाहर न जाने दिया जाए। शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के मुख्य प्रवक्ता इकबाल सिंह टिवाणा ने कहा कि मान का हाउस अरेस्ट लोकतंत्र का कत्ल है। पंजाब सरकार उनकी आवाज दबाना चाहती है तथा उन्हें इंसाफ मोर्चे में जाने से रोक रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सजा पूरी कर चुके बंदी सिंहों की रिहाई नही होगी उनका संघर्ष जारी रहेगा। सांसद अमृतपाल के पिता समेत करीब 50 लोग नजरबंद खडूर साहिब से सांसद व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह समेत कई लोगों को पुलिस ने मंगलवार तड़के घरों में नजरबंद कर दिया। करीब 40-50 लोगों की योजना जल्लूपुर खेड़ा गांव से 10-12 वाहनों में सवार होकर मोहाली में आयोजित कौमी इंसाफ मोर्चा में शिरकत करने की थी। एसएसपी (देहात) चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि सुरक्षा कारणों को देखते हुए गांव में पुलिस की तैनाती की गई थी, जिसे शाम चार बजे हटा दिया गया। Source link Like0 Dislike0 21967800cookie-checkSimranjit Singh Mann And Mp Amritpal Singh Father Under House Arrest – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.