Singer Amit Rohtakiya Said- I Will Also Sing Good Songs From Now On, I Have Also Recently Undergone Treatment – Amar Ujala Hindi News Live – Haryana:गायक अमित रोहतकिया बोले
हरियाणवी गायक अमित रोहतकिया ने कहा है कि मैं अभी अच्छे गाने गाया करूंगा। ताजा-ताजा इलाज हुआ है मेरा भी। चूड़ी टाइट हौन लाग्य रही सै, देखकर गाना चलाना। आठ करोड़ का गाना कट चुका है, इसतै आग्या कै करवावगा। गायक मंगलवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) से साइक्लोथॉन-2.0 साइकिल यात्रा के दौरान मौजूद युवाओं को संबोधित कर रहे थे। अमित सैनी ने कहा कि मिलते रहा करो, मेरे गाने सुना करो। गाने मनोरंजन के लिए होते है।
