Singer Shabbir Kumar And Director Dilshad Sheikh Visited Ajmer Sharif Dargah And Presented Chadar – Ajmer News राजस्थान By On Apr 16, 2025 0 बॉलीवुड के मशहूर गायक शब्बीर कुमार और संगीत निर्देशक दिलशाद शब्बीर शेख ने अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचकर ख़्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादर पेश की। इस दौरान वे अपने परिवार के साथ मौजूद थे। उन्होंने कहा कि दरगाह में हाजिरी देना उनके जीवन का एक अनमोल अनुभव है, जो दिल को सुकून और आत्मिक शांति प्रदान करता है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं दरगाह शरीफ के खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने दोनों कलाकारों को जियारत करवाई और उन्हें दरगाह का मुबारक तबरुक भी भेंट किया। शब्बीर कुमार और दिलशाद शेख ने इस पावन स्थल पर भारत में शांति, सौहार्द, और तरक्की के साथ-साथ अपने करियर की सफलता के लिए भी दुआ की। मीडिया से बातचीत करते हुए शब्बीर कुमार ने कहा, अजमेर शरीफ एक ऐसा मुकद्दस स्थान है, जहां आने से दिल को सुकून और राहत मिलती है। यहां की फिजा में मोहब्बत और रूहानियत घुली हुई है। हम यहां सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए अमन और सलामती की दुआ मांगने आए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे हर खास मौके पर अजमेर शरीफ जरूर आते हैं, क्योंकि उन्हें यकीन है कि यहां मांगी गई दुआ जरूर कुबूल होती है। पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट केस में CBI ने 12 जगह मारे छापे, वसूले सात करोड़ 67 लाख रुपये: जानिए पूरा मामला संगीत निर्देशक दिलशाद शेख ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, मैं जब भी किसी नए म्यूजिक प्रोजेक्ट की शुरुआत करता हूं, उससे पहले ख़्वाजा साहब की दरगाह पर आकर दुआ करना जरूरी समझता हूं। इस बार भी हम एक नई फिल्म पर काम शुरू करने जा रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वह लोगों के दिलों को छू सके। दरगाह में मौजूद अन्य जायरीनों ने भी दोनों कलाकारों से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। दोनों कलाकारों की इस जियारत ने माहौल को और भी भावुक और रूहानी बना दिया। यह भी पढ़ें Congressmen Are Angry Over Cancellation Of Pali Division… Jan 8, 2025 Google ने कराई करोड़ों Android यूजर्स की मौज, Play Store में… Sep 3, 2024 Source link Like0 Dislike0 25831100cookie-checkSinger Shabbir Kumar And Director Dilshad Sheikh Visited Ajmer Sharif Dargah And Presented Chadar – Ajmer Newsyes