Singrauli Tribal Farmer Death Sampatiya Uike Reached Victim Farmer Family Villagers Raised Slogans Of Murdabad – Amar Ujala Hindi News Live

किसान के घर पहुंचीं संपतिया उइके
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिंगरौली की घटना को दुखद बताते हुए जिला प्रशासन को जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सिंगरौली की घटना के संबंध में जिले के प्रभारी मंत्री संपतिया उइके को घटना स्थल पर जाकर शोकाकुल परिवार से भेंट करने और घटना की यथास्थिति जानने के निर्देश भी दिए, जिसके बाद मंगलवार रात संपतिया उइके आदिवासी पीड़ित किसान के घर पहुंची।
इसी दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक राजेंद्र मेश्राम का जमकर विरोध किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। बता दें कि इंद्रपाल, जो एक गरीब आदिवासी किसान था। रेत माफियाओं द्वारा की जा रही अवैध रेत खनन का विरोध कर रहा था। उसने माफियाओं को अपनी फसल से ट्रैक्टर ले जाने से मना किया, जिसके बाद रेत माफियाओं ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।
इंद्रपाल को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना जिले के सरई थाना क्षेत्र के गन्नई गांव में रविवार रात की है। जहां रेत माफिया ने किसान को ट्रैक्टर से कुचल दिया। फिलहाल, अब इस मामले में जिले के प्रभारी मंत्री संपतिया उइके ने पीड़ित के घर पहुंच कर पीड़ित को आर्थिक मदद देने की बात कही है। साथ ही घटना में दोषी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

Comments are closed.