SIP Power: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रोलरकोस्टर की तरह है, लेकिन अनुभवी निवेशक जानते हैं कि धैर्य और लगातार निवेश से ही वेल्थ क्रिएशन होता है। इन दिनों मार्केट में गिरावट है। इस मौके का फायदा उठाकर जल्दी रिटायरमेंट का सपना देखने वालों के लिए, हम बताएंगे कि कैसे जल्दी शुरुआत करके, SIP का लाभ उठाकर और स्टेप-अप की शक्ति को समझकर वे अमीर बन सकते हैं और खूब सारा पैसा जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि 15 हजार रुपये की मंथली सिप से कैसे 41 करोड़ रुपये जमा किए जा सकते हैं।
इस तरह करनी होगी प्लानिंग
मान लेते हैं कि आपकी उम्र 25 साल है। आपने ₹15,000 मंथली SIP शुरू किया है, यह मानते हुए कि अगले 35 सालों में आपके पैसे पर 15 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न मिलेगा। इस स्थिति में, SIP कैलकुलेटर दिखाता है कि अगर कोई निवेशक अपने मासिक सिप में सालाना 10 प्रतिशत स्टेप-अप करे, तो यह 35 साल बाद यानी 60 साल की उम्र में करीब ₹41 करोड़ का फंड बन जाएगा। विशेषज्ञों का सुझाव है कि अगर कोई व्यक्ति 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होना चाहता है तो उसे 10 प्रतिशत स्टेप-अप एसआईपी करनी चाहिए।
लंबी अवधि में ही तगड़ा रिटर्न
शेयर बाजार लंबी अवधि में ही तगड़ा रिटर्न देता है। इसलिए अगर आप सिप निवेशक हैं तो हमेशा लंबी अवधि के लक्ष्य के अनुसार ही निवेश करें। अगर आप 10 या 20 साल के लक्ष्य को लेकर चलेंगे तो आसानी से मोटा पैसा जमा कर लेंगे। इस बीच में बाजार गिरने का भी आप पर कोई खास असर नहीं होगा क्योंकि सिप के जरिये एवरेजिंग होता रहता है।
