Sirmour News:नुकीली चीज से हमला कर आइसक्रीम विक्रेता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार – Pravasi Majdur Murder In Paonta Sahib Today Sirmour Himachal Pradesh

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद
विस्तार
विश्वकर्मा चौक के समीप देर रात सिर पर नुकीली चीज से हमला कर एक आइसक्रीम विक्रेता की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देररात पांवटा साहिब के विश्वकर्मा चौक के समीप बिहार निवासी आईसक्रीम विक्रेता अपने एक रिश्तेदार के साथ घर जा रहा था।
इस बीच रास्ते में उसकी एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहसबाजी अचानक मारपीट में बदल गई। इस बीच आरोपी किसी नुकीली चीज से बिहार के रहने वाले आइसक्रीम विक्रेता के सिर पर वार कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल मनोरंजन ठाकुर(45) पुत्र बालेश्वर निवासी देवी बरेटा, डाकघर सेमापुर, थाना बरारी, जिला कटियार (बिहार) को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को मिली। इस बीच आरोपी जनक पुत्र धनीराम निवासी शंभुवाला, तहसील नाहन, जिला सिरमौर ने कपड़े बदल कर फरार होने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस जवानों ने उसे दबोच लिया। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी दिहाड़ी मजदूरी करता है और नशे का आदी है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, पुलिस ने प्रवासी आइसक्रीम विक्रेता के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने हत्या की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मारपीट और नुकीली वस्तु से हमले के बाद घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा। हत्या मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Comments are closed.