Sirohi Crime Two Wanted Smugglers Arrested In Two Separate Cases Of Liquor Smuggling – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिरोही में आबूरोड रीको पुलिस द्वारा शराब तस्करी के दो अलग-अलग मामले में वांछित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी बीते एक साल से फरार चल रहे थे तथा पुलिस से बचने के लिए बार-बार ठिकाने बदल रहे थे। दोनों आरोपी आबूरोड रीको थाना स्तर के टॉप-10 अपराधियों में सम्मिलित हैं।
पुलिस के अनुसार, आबूरोड रीको थानाधिकारी सीताराम की अगुवाई में पुखराज, हेड कांस्टेबल केसाराम, कांस्टेबल ओमप्रकाश एवं मांगीलाल (मुख्य भूमिका), महेंद्र सिंह, साइबर सेल सिरोही के कांस्टेबल रमेश कुमार, सुरेश कुमार एवं नरेंद्र की टीम द्वारा बडोडा, पुलिस थाना जैसलमेर सदर, जिला जैसलमेर निवासी मूल सिंह पुत्र कवरराज सिंह राजपूत तथा आवल, पुलिस थाना अमीरगढ़, जिला पालनपुर निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र जैसल सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 20 अगस्त 2023 को मावल चौकी पर नाकाबंदी के दौरान गुजरात पासिंग ट्रक से पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 981 कार्टून जब्त किए गए थे। मामले में जब्तशुदा शराब का मालिक मूल सिंह करीब एक साल से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश के लिए टीम बनाकर दस्तयाबी के प्रयास किए गए। लेकिन आरोपी गिरफ्तारी के भय से किसी एक जगह पर स्थाई रूप से नहीं रहकर ठिकाने बदलता रहा। इस पर वांछित आरोपी मूल सिंह को टॉप-10 अपराधियों की सूची में रखा गया।
लगातार प्रयास के बाद उसे जोधपुर से दस्तयाब किया गया। इसी प्रकार दूसरे मामले में 29 नवंबर 2023 को मावल शराब के ठेके से गुजरात में सप्लाई के लिए शराब के 56 कार्टून भरने के मामले में मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। घटना में मुख्य आरोपी शराब सप्लायर नरेन्द्र सिंह घटना के बाद फरार चल रहा था। वांछित आरोपी नरेन्द्र सिंह को टॉप-10 अपराधियों की सूची में रखा। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए गए, उसे पालनपुर से गिरफ्तार किया गया।

Comments are closed.