Sirohi Four-hour-old Newborn Baby Girl Was Left In Cradle Home Nursing Staff Is Busy Taking Care – Rajasthan News

नवजात बच्ची को पालना गृह में छोड़ा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिरोही जिला मुख्यालय स्थित पालना गृह में कोई अज्ञात व्यक्ति महज चार घंटे पहले जन्मे नवजात बालिका को छोड़ गया। फिलहाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की देखरेख में नवजात बालिका को रखा गया है। उधर, पुलिस द्वारा इसका पता लगाने की कवायद शुरू की गई है कि इस नवजात को यहां कौन छोड़कर गया है।

Comments are closed.