Sirohi : Lumbaram Reached Medical College For Surprise Inspection, Students Opened Up A Bundle Of Complaints – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सांसद लुंबाराम चौधरी ने सिरोही मेडिकल कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया और यहां दी जा रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान में कॉलेज में मिली विभिन्न प्रकार की खामियों को देखकर उनमें जल्द से जल्द सुधार करने के आदेश उन्होंने दिए। निरीक्षण के बीच कॉलेज के छात्रों ने सही एवं गुणवत्तापूर्ण खाना नहीं मिलने की शिकायत सांसद से की। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कॉलेज प्राचार्य डॉ. श्रवण कुमार मीणा को आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए।
उन्होंने निरीक्षण के कॉलेज का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने चौधरी को बताया कि मेस में खाना सही नहीं मिलता है, खाने में शुद्धता का ध्यान नहीं रखा जाता है, भोजन में आ रही अनियमितता को लेकर सांसद चौधरी ने नाराजगी जताते हुए प्राचार्य मीणा को उसमें सुधार करने के आदेश दिए।

Comments are closed.