Sirohi News: 1.18 Crore Embezzled At Aburoad Railway Station, Fir Lodged Against 3 Food Stall Operators – Rajasthan News
आबूरोड रेलवे स्टेशन पर डिमांड ड्राफ्ट में हेरफेर कर 1.18 करोड़ रुपए का गबन करने का मामला उजागर हुआ है। इस घटना से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले में रेलवे प्रशासन की ओर से आबूरोड स्टेशन पर स्थित 3 फूड स्टॉल संचालकों के खिलाफ रेलवे पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। मामले में रेलवे के कई अधिकारियों की आपसी मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। मामले की पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।
